वक़्त - 1
वक़्त पृथ्वी की छाती पर धड़क रहा है
और हमारी छाती पर
धड़क रही है पृथ्वी
वक़्त - 2
रेत का कण
वक़्त के इतिहास का एक अध्याय है
और हमारा अध्याय
वक़्त का इतिहास है।
वक़्त - 3
बादल के होंठो पर वक़्त की लालिमा है
और हम पृथ्वी के होंठो पर
घूम रहे हैं
गुरुत्वाकर्षण के नियम से बंधे हुए।
वक़्त - 4
ब्रह्मांड बिखर रहा है अंदर से
और हमारा बिखराव
वक़्त के कैलेंडर पर
दिनों के माफ़िक
चिपका हुआ है।
वक़्त - 5
वक़्त मेरे जूते के अंदर
आकाश में छिपा हुआ है
मेरे पैर की धड़कनें
आकाश में वक़्त की खूँटी पर टंगी हैं।
मार्च 2021
--'अनपढ़'
शानदार
ReplyDeleteBehtareen
ReplyDelete