चाँद
चाँद की सबसे बड़ी खूबसूरती यह है
कि आप इसको जितनी देर हो सके
देख सकते हैं।
ये आपकी आंखों को चुभेगा नही
सूरज की तरह।
इसको देखना सिर्फ सुकून देगा।
आँखों को जहन को।
आंखों को बहुत देर तक गढ़ाए रखो
चाँद की तरफ
जिंदगी के हर एक पहलू को बयां करेगा।
ये जो लोग दाग कहा करते हैं
ये दरअसल दाग नही
ये लकीरें हैं
चेहरे पर चाँद के जो
कि हुआ करती हैं
इंसानों के माथों पर।
खूबसूरत रुएँ के जैसे बादल
जो चारों तरफ चाँद के
बेहद साफ
चमकते हुए नजर आते हैं
यही तो हैं खुसमिजाज लम्हे हमारे
और इन्ही के बीच कुछ
खाली जगहें नजर आती हैं जो
वो हमारे दुखों से नाता रखती हैं।
ये चाँद बहुत खूबसूरत है
और ये मौका देता है हमे
इसको निहारते रहने का।
माँ का चेहरा भी नजर आता है कभी मुझे
इसी चाँद के आसमान पर
किसी प्रेमिका का आये भी तो
ठहरता नही कुछ पल भी।
खूबसूरत माँ के प्रेम का कोई पर्याय नही।
यही तो ख़ूबससूरती है।
चाँदनी की
और माँ के आँचल की।
चाँद यहीं कहीं आसपास है
मेरे साथ आओ
गर देखना है चाँद
तुम्हे शायद अकेले नजर नहीं आएगा
शायद आ भी जाये।
यह सिर्फ देखने से नहीं दिखेगा
इसको देखना पड़ेगा।
26 अगस्त 2018
Copyright@ 'अनपढ़'
Great,well done.
ReplyDeleteWell said sir.
शुक्रिया
DeleteU describe it vry nicely absolutely awesome
ReplyDelete