"वक्त की पीठ पर" डॉ० दीपक बिजलवान का हिंदी कविता संग्रह है। "छणों को बटोरने के द्वंद में यही बात गूंजती है कि अब भी वक्त है जो हमारे साथ होना और रहना चाहता।" यह कहते हुए वरिष्ठ हिंदी कवि लीलाधर जगूरी अपना प्राकत्थन लिखते हैं। आगे वो लिखते हैं कि कविता में आते हुए और जाते हुए समय दोनों की आहट होनी चाहिए। वक्त के कई बिंबों को जिन्दगी के अनुभवों के साथ महसूस करके रची गई इस संग्रह की कविताएं आपके लिए मौजूद हैं। समय साक्षय प्रकाशन देहरादून के सौजन्य से किताब जल्द ही आपके हाथों में होगी। 8.02.2023
Poet, Literary Translator, Assistant Professor, He comes from a small Garhwal Himalayan village Jakholi in Tehri Garhwal district of Uttarakhand, India. He writes poems in Hindi, English and Garhwali. He is the pioneer translator of prominent contemporary singer and poet of Garhwal Mr. Narendra Singh Negi. He earned his PhD in Poetic Philosophy from HNBGU Central University Srinagar. So far he has authored "A Stream of Himalayan Melody", "Pages of my college Diary" and "Waqt ki peeth par".