Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2019

The land of fifty two Garhs (Forts)

Note: The translation of this song (with its paraphrasing and historical perspectives) is also available in a form of a research paper titled 'corroborating history of Garhwal through songs and folktales. Strictly Copyright. The land of fifty two Garhs (Forts) The land of warriors, the land of fifty two garhs Hail to the Badri, the Kedar, the land of Garhwal and all the kings of garhs Lwegarh, Badiyaargarh, Lodangarh and Bhardaargarh The kings of garhs have all been great warriors Topwals come from Topgarh and Chaundiyaals from Chaundiyaagarh Kanakpal was the heroic king of Chandpurgarh Kaalu Bhandaari and Ranu Raut have created bravery’s stories Gallantly they fought battles and overcame their adversaries Naagpurgarh, Falyaangarh, Badhaangarh of Badhaanis Kunjnigarh, Bharpurgarh and Sajwaans come from Quilligarh Maulyagarh and Rainkagarh had the king from Ramola dynasty Madho and Lodi Rikhola won battles from Tibetans The brave man of Upp...

आज उमेश से मिला

आज उमेश से मिला वो अब भी मुझमें है मेरे पास है उसी तरह जैसे कि वो मिला था एक दुकान के बाहर दस साल का उमेश होली में रंग बेच रहा है वहीं पास के किसी स्कूल में दाखिला है उसका नेपाल में किसी जगह से है उसकी आवाज में आत्मविश्वास था जिसने मजबूर किया मुझे उससे बात करने के लिए शहर की भीड़ में सिर्फ उमेश ने मुझे अपनी तरफ खींचा मेरी कमर तक था कद उसका और आँखें कई कहानियाँ अभिव्यक्त कर रही थी उसके गले में एक मैला सा मफलर था जिसका रंग उन रंगों से मिलता जिन्हें वो बेच रहा है होली में सोचता हूं कि उमेश जैसे मासूम सारी दुनिया से बेखबर अपने भविष्य के रंगों से बेखबर बेखबर सरकारों से रंगों की एक अलग दुनिया में है जो उसके लिए नहीं हैं मैं मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ उमेश के सर को सहलाकर उससे हाथ मिलाकर विदा लेता हूँ और उमेश जैसे कई बच्चों से मिलने की चाह रखता हूँ लेकिन रंग बेचते हुए सड़क पर नहीं कहीं और खुद की जिंदगी को और दुनिया को रंगते हुए खुशनुमा रंगों में आज उमेश से मिला वो अब भी मुझमे है            ...